विकास खंड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न *अच्छे चरित्र निर्माण कर विषम परिस्थितियों से लड़कर सभी मजबूती से आगे बढ़ें-रूपकुमारी चौधरी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 28, 2024

विकास खंड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न *अच्छे चरित्र निर्माण कर विषम परिस्थितियों से लड़कर सभी मजबूती से आगे बढ़ें-रूपकुमारी चौधरी

 



बसना - भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव,राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी. के. एस परिहार के सफल मार्गदर्शन व जिला मुख्य आयुक्त चंद्रहास चंद्राकर,जिला आयुक्त मोहन राव सावंत पदेन जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार साहू के आदेशानुसार विकासखंड बसना में तृतीय सोपान शिविर समापन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुपकुमारी चौधरी सांसद लोकसभा महासमुंद,अध्यक्षता डॉ.एन.के.अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि शीत गुप्ता अध्यक्ष विकासखंड स्थानीय संघ बसना एवं विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल,जितेन्द्र त्रिपाठी,माधव साव,उपाध्यक्षगण विकास वाधवा,कामेश बंजारा,मोहित पटेल, डॉ.अरुणा अग्रवाल,लोचना गजेन्द्र, सुशीला मलिक सरपंच गढ़फुलझर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती सोमनाथ पांड़े,डॉ.पूर्णानंद मिश्रा बी आर सी बसना,उग्रसेन पटेल प्राचार्य,किशोर ओगरे प्राचार्य,सीडी बघेल,शुकदेव वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 सभी अतिथियों का स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया।स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुवा,राउत नाचा, कर्मा,ददरिया,साहसिक गतिविधि में प्राथमिक उपचार एवं प्रहसन प्रस्तुति दिया गया। शिविर संचालक गिरीश पाढ़ी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

 मुख्य अतिथि रुपकुमारी नें बताया कि बेटी हमारे हर जगह मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। एक समय था बेटी से ज्यादा बेटा होने पर मिठाई पटाखे फोड़े जाते थे। आगे उन्होंने कहा कि सभी आत्मनिर्भर बन समाज में अपना स्थान बना सकते हैं।अच्छे चरित्र का निर्माण कर विषम परिस्थितियों से लड़कर मजबूती से आगे बढ़ने के लिए शिविरार्थियों,स्काउटर्स,गाइडर्स एवं उपस्थित नागरिकों को कहा।अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पदाधिकारी डॉ.एन.के.अग्रवाल ने स्काउट के नियम,प्रतीज्ञा,सेवा कार्य एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि स्काउटिंग व्यक्तिगत विकास के लिए एक बेहतरीन मंच है जो हमें आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता विकसित करने के अवसर प्रदान करता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता ने शिविर संचालक,सहायक शिविर संचालक, प्रशिक्षक दल,स्काउटर्स,गाइडर्स, प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सहभागिता हेतु धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए दौड़ना होगा।स्काउट,गाइड बच्चों को आत्मनिर्भर होकर अनुशासन में रहने का सीख देता है।इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के विकासखंड के सभी स्काउटर 187,गाइडर 280 एवं प्रभारी 23 प्रशिक्षक मंडल 19,सर्विस रोवर 13 कुल 522 शिविर में प्रशिक्षण  प्राप्त कर रहे समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनायें दिये है।कार्यक्रम में महती योगदान कुसुम कोटक गाइड शिविर संचालक,विकासखंड सचिव डॉ.विवेकानंद दास,सहसचिव गजानंद भोई,वरिष्ठ स्काउटर पुनीत राम डड़सेना,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव, सहकोषाध्यक्ष वारिश कुमार,जिला स्काउट्स प्रतिनिधि गिरीश गजेन्द्र,प्रेमचन्द साव,प्रशिक्षक दल में से डीजेन्द्र कुर्रे,शंकर सिंह सिदार,टेकलाल पटेल,हरिराम साव, गोकुल नायक,रमाकांति दास,सविता सुमन,उर्वशी नेताम,उर्मिला मिश्रा,ईश्वरी पोर्रे,अन्नपूर्णा बुड़ेक,नीलम कुमार,हीराधर साव, लक्ष्मण कुमार पटेल सभी स्काउटर,गाइडर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।तृतीय सोपान जॉंच शिविर का सफल समापन हुआ।

Post Bottom Ad

ad inner footer