जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा विगत दिनों जिले के कटेकल्याण विकासखंड से एक नाबालिग सहित एक अन्य युवती को तमिलनाडु के नमक्कल जिले के सीतापट्टी में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया था।बंधक लड़कियों ने अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर अपने परिजनों से मदद मांगी थी।
उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस बल ,राजस्व विभाग और श्रम विभाग की टीम का गठन कर बंधकों को छुड़ाने तमिलनाडु भेजा जायेगा।
श्रम अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ दोनों नाबालिक लड़कियां सकुशल लेकर आज दंतेवाडा पहुंची हैं। लड़कियों के पिता एवं श्रम अधिकारी ने जिला प्रशासन सहित मीडिया को धन्यवाद दिया है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट