बसना के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और इलेक्ट्रॉनिक तौल व अन्य उपकरणों का पूजन कर धान खरीदी की प्रक्रिया की शुरुआत की। विधायक अग्रवाल ने किसानों को धान खरीदी की शुभारंभ की बधाई देते हुए उन्हें सफल फसल बिक्री के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस मौके पर उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने धान को मंडी में लाकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं। धान खरीदी का शुभारंभ किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो क्षेत्र के कृषि समुदाय के लिए आर्थिक विकास का प्रतीक है। मंडी प्रांगण में हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में किसानों और मंडी प्रबंधन के बीच तालमेल और सहयोग की भावना स्पष्ट नजर आई। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी किसानों के हित में इस प्रकार के कदम उठाए जाते रहेंगे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से बसना के किसानों को समर्थन मूल्य पर अपने धान को बेचने का अवसर मिला है, जो कृषि क्षेत्र में सकारात्मक संकेत देता है। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने इस मौके पर सभी किसानों का स्वागत किया और भविष्य में भी उनके लिए समर्थन और सहयोग बनाए रखने का वादा किया।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और किसानों की शुभकामनाओं के साथ हुआ। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंडी प्रबंधन और सहकारी समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर शाखा सहकारी समिति बसना के नवनियुक्त अध्यक्ष जन्मजय साव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बसना विधानसभा भाजपा के संयोजक डॉ.एन.के. अग्रवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंडल महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल,विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा, विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, सुखीपाली सोसायटी अध्यक्ष कन्हैया प्रधान, रसोड़ा सोसायटी अध्यक्ष अमित साहू, धुंमाभाठा सोसायटी अध्यक्ष बद्री प्रसाद पटेल, सरकंडा सोसायटी अध्यक्ष संतोष नायक, सांकरा सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
*विधायक ने पठियापाली में धान खरीदी का विधिवत किया शुभारंभ
आज कृषि सहकारी साख समिति पठियापाली में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने धान खरीदी का शुभारंभ किया। उन्होंने विधिवत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और इलेक्ट्रॉनिक तौल व अन्य यंत्रों का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस शुभ अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी किसान भाइयों को धान खरीदी की शुरुआत की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
तथा किसानों की मेहनत और समर्पण को प्रणाम किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, हबेकांटा सरपंच त्रिलोचन भोई, पठियापाली सोसायटी अध्यक्ष कुलदीप प्रधान, ग्राम गौंटिया नोहर सिंह, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा, विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल,बसना सोसायटी अध्यक्ष जन्मजय साव, धामनघुटकुरी सोसायटी अध्यक्ष परदेशी पटेल, धुंमाभाठा सोसायटी अध्यक्ष बद्री प्रसाद पटेल, सरकंडा सोसायटी अध्यक्ष संतोष नायक, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील प्रधान और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।