जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*जावंगा ऑडिटोरियम में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस*
*उनके संघर्ष की गाथा और आदर्श आज भी है प्रासंगिक-श्री किरण सिंह देव*
दंतेवाड़ा, गीदम स्थित जावंगा के ऑडिटोरियम में आज जनजातीय गौरव दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक श्री किरण सिंह देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके आदर्श और संघर्ष की गाथा आज भी प्रेरणादायक है। उनकी 150वी जयंती को आज पूरा देश मना रहा है। जनजातीय समाज की विरासत सदैव गौरवशाली रही है। इस समाज कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया हैै। आज जनजातीय गौरव दिवस मना रहे है इसका पूरा श्रेय देश के पूर्व मंत्री स्व. श्री अटल बिहारी हो जाता है और देश के विभिन्न 500 अलग-अलग स्थानों में भव्य समारोह आयोजित किए गए है। जनजातीय समाज हमेशा ही देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी आहुति दी है फिर वह चाहे वीर शिवाजी हो अथवा महाराणा प्रताप इसके साथ ही उन्होंने बस्तर के भी सेनानी गुंडाधुर के योगदान और भूमकाल विद्रोह का भी ज्रिक किया। उन्होंने आगे कहा कि देष के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों मे आज जो सकारात्मक परिवर्तन आया है इसका पूरा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को है।
इसके पूर्व ऑडिटोरियम स्थल में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बिहार में के जामूई जिले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।