तमिलनाडु के मोहनूर तालुका में जिले के किशोरी बंधक मजदूरों को छुड़ाये गए - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 16, 2024

तमिलनाडु के मोहनूर तालुका में जिले के किशोरी बंधक मजदूरों को छुड़ाये गए



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर

*जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत सहायता की रूप में किशोरियों के खोले गए बैंक खाते*

दंतेवाड़ा  तमिलनाडु राज्य के मोहनूर तालुका स्थिति फ्लाई ऐश ईंट औद्योगिक प्रतिष्ठान रसिपलायम, जिले के दो किशोरी बंधक मजदूरों छुड़ा लिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस संबंध में एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही तात्कालिक राहत सहायता के रूप इन किशोरियों की इंडियन बैंक मोहनूर दो बैंक खातें भी खोले गए है। इसके अलावा आरडीओ एनकेएल फंड से रिलीज सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। जिने इन बंधक मजदूरों को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि इन बंधक मजदूरों के संबंध में मिली शिकायत के अनुसार इन छुड़ाने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘नमक्कल‘‘ जिले के कलेक्टर से संपर्क किया गया और उनके माध्यम से उपरोक्त कार्यवाही की गयी। इस प्रकार इन बंधक मजदूरों को मुक्त कराने के साथ ही उन्हंं लाने की कार्यवाही की जा रही है। 

ज्ञात हो कि श्री शैलू कुंजाम (पिता गोपी कुंजाम,) (उम्र 19) पता- निवासी छोटेहड़मामुण्डा मुख्यापारा, तहसील-कुआकोंडा, के द्वारा आवेदन पेश कर, जिला-नाम्मकक्ल (तमिलनाडु) में (कु० सपना कुंजाम पिता गोपी कुंजाम उम्र-17) एवं (कु० सुनिता पोडियाम पिता सन्नू पोडियाम, उम्र-19) को बंधक बनाये जाने संबंधी शिकायत की गयी थी। और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बंधक श्रमिकों को रिहा कराने हेतु अधिकारी, कर्मचारियों का समिति गठित किया गया है। इस समिति में श्री मनीष कुमार नेताम, श्रम पदाधिकारी, दंतेवाड़ा, श्री बादू राम धनकर नायब तहसीलदार, दंतेवाड़ा, श्री पारस दरों, श्रम निरीक्षक, दंतेवाड़ा, श्री भीमा राम पिता लखमू, बंधक श्रमिक के भाई सह

Post Bottom Ad

ad inner footer