गीदम के वार्ड नंबर-12 के दो घरों में पेट्रोल के रिसाव की घटना,को देखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा 21 जगहों को लिया गया सैंपल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 16, 2024

गीदम के वार्ड नंबर-12 के दो घरों में पेट्रोल के रिसाव की घटना,को देखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा 21 जगहों को लिया गया सैंपल

 


 

*किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की होगी जिम्मेदारी*

दंतेवाड़ा,विगत दिनों गीदम के वार्ड नंबर 12 में वार्ड स्थित दो घरों में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल की रिसाव की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के बाद प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवाने की साथ ही आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। लोगों की इस इलाके में आवाजाही रोक लगाने के साथ ही फायर बिग्रेड एवं बिजली विभाग की टीम को भी इस स्थल पर तैनाती की गयी। इसके साथ ही वार्ड के कुल 21 

जगहों के पानी का सैंपल को टेस्ट किया गया। जिसमें किसी भी सैंपल में पेट्रोल गंध नहीं पाया गया। साथ ही ‘‘एच ऑयल फाइंडिंग‘‘ टेस्ट में भी कुछ नहीं मिला इस प्रकार कहीं से कोई और शिकायत की सूचना नहीं है और नहीं  बीएमओ अस्पताल में बदहजमी अथवा उल्टी के मामले नहीं है। सभी सैंपलों को टेस्टिंग के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भेजा गया है। 

जिला प्रशासन द्वारा मेसर्स माँ दंतेश्वरी पेट्रोल पंप, गीदम,की ग्राउंड टैंक में रिसाव से संभावित आपदा के संबंध में निर्देश जारी किये गए है कि इस घटना के संबंध में गीदम क्षेत्र में कोई हानि या दुर्घटना होती है, तो समस्त जवाबदारी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की होगी।  साथ ही उक्त रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कर त्वरित सुरक्षात्मक कदम उठाने के अलावा उक्त प्रभावित स्थल में राज्य स्तरीय दल से परीक्षण कराते हुए प्रभावित क्षेत्र हेतु तत्काल उपचारात्मक कदम उठाना सुनिश्चित करें।

Post Bottom Ad

ad inner footer