जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रतिनिधि संगठन के बैनर तले जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय दुर्गा मंडप में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाल कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें संगठन ने मोतियाबिंद ऑपरेशन में सेवा से बर्खास्त और निलंबित कर्मचारियों को सेवा में वापस लेने,कोरोना-भत्ता प्रोत्साहन राशि के तत्काल भुगतान की मांग सहित लैब टेक्नीशियन सचिन मसीह और नर्स ममता वैद्य को वापस सेवा में लेने की मांग की है।
स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रतिनिधि संगठन के जिला इकाई दंतेवाड़ा के संयोजक आरके जाटव ने कहा कि आंख फोड़वा कांड में दोषी कर्मचारियों को बचाने निर्दोष कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया गया।उन्होंने 3 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए कहा कि यदि 7 दिवस के भीतर मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी सारी स्वास्थ्य सेवायें बंद करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर मजबूर होगा।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट