दंतेवाड़ा के शीतला माता मंदिर में अघन जात्रा पूजा बड़ी धूमधाम से संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2024

दंतेवाड़ा के शीतला माता मंदिर में अघन जात्रा पूजा बड़ी धूमधाम से संपन्न

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


*जिले में अब प्रारंभ होगा मडई मेला की शुरुआत*

*वार्षिक अगहन जात्रा में 36 परगना के ग्रामीण हुए शामिल*

दंतेवाड़ा शीतला माता मंदिर परिसर में आज वार्षिक अगहन जात्रा का आयोजन हुआ।अगहन जात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष अगहन माह के तीसरे या अंतिम मंगलवार को किया जाता है। इस जात्रा में क्षेत्र के 36 परगनाओं के ग्रामीण शामिल होते हैं। जात्रा मेला की परंपरा रियासलकाल से चली आ रही है।

शीतला माता मंदिर में आज अगहन जात्रा पर्व पंरपरानुसार पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस वार्षिक जात्रा में शामिल होने दुर दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण दंतेवाड़ा शीतला माता मंदिर पहुंचे रहे हैं। ग्रामीणों के साथ साथ नगर के लोग भी बड़ी संख्या में शीतला माता मंदिर पहुंचे देवी की पूजा अर्चना कर श्रीफल, मिष्ठान, माता की श्रृंगार के साथ चुनरी आदि भोग अर्पण कर परिवार के सुख समृद्धि एवं निरोग रहने की कामना किए। जात्रा के लिए आज दोपहर से ही शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से लगी रही। लोग कतारबद्ध होकर एक एककर माता के दर्शन पूजन करते देखे गए। जात्रा मेला में आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में स्थानीय मेला का भी आयोजन होता है। खाने पीने की वस्तुओं समेत साग, सब्जी, मिठाई, फल, फुग्गे, लाई लडडू समेत सभी प्रकार के आयटम जात्रा मेला में बिकता है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय रहवासी मेला का लुत्फ उठाते हैं। अगहन जात्रा पूजा के दौरान सर्वप्रथम माटी पुजारियों द्वारा शीतला माता को नये चावल का भोग चढ़ाया जाता है जिसके बाद माता की विशेष पूजा की जाती है। अगहन जात्रा को माटी पूजा के नाम से भी जाना जाता है। दंतेश्वरी मंदिर के पु�

Post Bottom Ad

ad inner footer