अंडर 14 बालक एवं अंडर 17 बालिका कबड्डी टीम डीएवी परचेली ने नेशनल स्पोर्ट्स में लहराया अपना परचम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2024

अंडर 14 बालक एवं अंडर 17 बालिका कबड्डी टीम डीएवी परचेली ने नेशनल स्पोर्ट्स में लहराया अपना परचम



जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक के परचेली डीएवी केछात्रों द्वारा - डी ए वी सीएमसी नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत की ओर से दिल्ली के खेल गांव में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 14 एवं अंडर 17 खेल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक और बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस आयोजन में 28 राज्यों के 819 विद्यालयों के 20000 छात्रों ने भाग लिया था। इस संबंध में खेल शिक्षक श्री साकेत यादव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ डीएवी की ओर से परचेली की टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही थी। सर्वप्रथम बालक टीम पहले ओडिशा, गुजरात महाराष्ट्र, हरियाणा को हराया फिर फाइनल में उनका सामना झारखण्ड के साथ हुआ। इस मुकाबले में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परचेली ने फाइनल में झारखंड को हराकर बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया। इस अंडर 14 बालक टीम में जग्गू मीडियमी, रग्गू मंडावी, मोनू मरकाम, राकेश मरकाम, रितेश, रोशन मंडावी, राकेश मंडावी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

इसी कड़ी में शिक्षिका श्रीमती महक नाग के साथ अंडर 17 बालिका टीम ने नेशनल गेम्स में तृतीय स्थान अर्जित किया। इस प्रकार बालिकाओं के टीम में संजना कवासी, कोमल नाग, जोगी पदम, साधना, रीता कश्यप, शीबा मौर्या ने भी सराहनीय खेल दिखाया। उपरोक्त दोनों विजेता टीम के कटेकल्याण आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्राचार्य श्री पी. वेणुगोपाल राव, आशीष भारद्वाज, गिरधर यादव, एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer