पंडित जयदेव सतपथी के स्मृति में क्रीडा प्रतियोगिता व सम्मान समारोह आयोजित * फुलझर रत्न सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा को किया गया सम्मानित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 4, 2024

पंडित जयदेव सतपथी के स्मृति में क्रीडा प्रतियोगिता व सम्मान समारोह आयोजित * फुलझर रत्न सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा को किया गया सम्मानित

 


 


बसना- फुलझर सेवा समिति सरायपाली के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं जयदेव सतपथी के स्मृति में क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह ग्राम तोषगांव में आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य किये गये व्यक्तियों का सम्मान किया गया। पत्रकारिता. समाजसेवा एवं जनकल्याण क्षेत्र मे भगतराम वधवा द्वारा किए गये प्रयासों को लेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हाकी खिलाड़ी नीता डूमरे के कर कमलों से फुलझर रत्न सम्मान वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नीता डूमरे एवं अंतरराष्ट्रीय पूर्व किक्रेटर राजेश चौहान तथा विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्तिओं का अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आयोजन मे तोषगांव पथरला,भगतदेवरी एवं पाटसेन्द्री शालाओ के बच्चों ने पं जयदेव सतपथी स्मृति शाला क्रीडा प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

  समारोह के समापन के अवसर पर विधायक श्रीमती चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य मे तथा विश्व विख्यात मेडिको वैज्ञानिक डा. दिव्यकिशोर सतपथी के विशिष्ट आतिथ्य मे विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह मे फुलझर सेवा समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण सतपथी,प्राचार्य बी आर भोई्,वीरेंद्र सतपथी,जयकृष्ण चौधरी, सखाराम पटेल सहित नागरिक गण एवं भारी संख्या विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer