सतनामी समाज के द्वारा एक दिवसीय सत्संग समारोह एवं मेला का किया आयोजन * गुरु घासीदास सत्संग समारोह, मेले में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 3, 2024

सतनामी समाज के द्वारा एक दिवसीय सत्संग समारोह एवं मेला का किया आयोजन * गुरु घासीदास सत्संग समारोह, मेले में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल




बसना। ग्राम गढफुलझर में आयोजित एक दिवसीय संत गुरु घासीदास बाबा सत्संग समारोह एवं मेला का आयोजन फुलझर राज के गढ़ परिसर में संपन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने संत गुरु घासीदास बाबा की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के संत समागम मेले में शामिल सामाजिक बंधुओं द्वारा पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह से हार्दिक स्वागत किया गया। इस आयोजन के लिए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने मेला आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

      विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि जहां भी किसी कार्यक्रम में संतो का आगमन होता है उस स्थल का महत्व और उसकी प्रसिद्धि बढ़ जाती है। इस आयोजन के लिए मैं समाज को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा की महिमा और उनके द्वारा दिए गए मनखे-मनखे का एक समान संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।आज प्रदेश में संत गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थल गिरौदपुरी धाम प्रदेश में सामाजिक समरसता, एकता और अखंडता के रूप में संदेश देता है यह स्थल एक दर्शनीय, जन आस्था और पर्यटन स्थलों के रूप में पहचाना जा रहा है।उन्होंने समाज के युवाओं को कहा कि सतनाम समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। युवाओं को समाज के उत्थान और संत गुरु घासीदास बाबा के जीवनी तथा उनके संदेशों पर आधारित साहित्यों का अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। सत्संग समारोह का संचालन अभय धृतलहरे एवं नरेंद्र बोरे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

       इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दौलतराम रात्रे,महंत लखन मुनि साहेब, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा,महामंत्री प्रहलाद साहू,निज सचिव नरेन्द्र बोरे,मीडिया प्रभारी नवीन साव, सुवर्धन प्रधान,प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे, छबिलाल रात्रे जिला महंत,समाज संरक्षक द्वय अभय धृतलहरे,खोलबाहरा निराला, रोहित कोसरिया,सिक्ख समाज बसना के अध्यक्ष जसवंत सिंह सलूजा, महिपाल सिंह जटाल गौंटिया गढफुलझर,अग्रवाल समाज अध्यक्ष अजय अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोमनाथ पांडे,संत लाभोदास, संत गुण प्रसाद धृतलहरें,संत गोपाल सत्यवंशी,वरिष्ठ पत्रकार सीडी बघेल,आर के दास, सुखदेव वैष्णव,अरुण साहू, भाजपा नेता सुरेश साहू, कमलचंद्र प्रधान, रोशनदास भास्कर  सहित हजारों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer