बसना -विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दशहरा मैदान में खेल परिसर का किया निरीक्षण, कहा खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंगलवार को बसना के दशहरा मैदान में खेल परिसर का निरीक्षण किया और वहां पर किए जा रहे रेनोवेशन कार्य मंच निर्माण, शेड निर्माण, ग्राउंड लेबलिंग, रनिंग पाथवे और अन्य विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि दशहरा खेल परिसर को सुंदर और आकर्षक खेल मैदान के रूप में विकसित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा खेलों के प्रति आकर्षित होकर इनमें भाग लें. खेल परिसर बसना में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खेल मैदान में दर्शकों के प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए स्थान को और अधिक कारगर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, शीत गुप्ता,कामेश बंजारा, सीएमओ सुरज सिदार, रमेश कर, राकेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल आदि उपस्थित थे।