बसना -बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरोली में ग्रामीण विकास की एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक महासमुंद ओमप्रकाश चौधरी के द्वारा सांसद मद से स्वीकृत सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया।
भूमि पूजन के शुभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौधरी सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि एक मजबूत बुनियादी ढांचा किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव है। यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि गांव के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए संकल्पित है और यह परियोजना उसी दिशा में एक कदम है।विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि सी.सी. रोड का निर्माण ग्राम बरोली की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। यह सड़क क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक है और यह सुनिश्चित करती है कि विकास की योजना हर गांव तक पहुंचे। भाजपा का हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि इस लक्ष्य को लेकर समर्पित है।
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष गढफुलझर नरहरी पोर्ते, पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव साव, मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू, वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान, सहकारी समिति कुरचुंडी के अध्यक्ष तेजेंद्र पटेल, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साव, उपसरपंच देवानंद साव, हीराराम पटेल पंच,हेमचंद साव, राकेश प्रधान, ऋषिराम साव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। यह सड़क उनके गांव को बेहतर बनाएगी और क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन उत्साह और विकास की भावना के साथ हुआ, जहां सभी ने क्षेत्र की प्रगति के लिए अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।