सरसींवा (सारंगढ़-बिलाईगढ़)- गुरु घासीदास जयंती के शुभ अवसर पर एक अद्वितीय आयोजन ने लोगों का ध्यान खींचा। इस पवित्र दिन पर स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह रही कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई, और कई लोगों ने पहली बार रक्तदान का अनुभव किया। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में उपस्थित लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया।
वरिष्ठ नागरिकों का जोश काबिले तारीफ-
50 वर्ष से अधिक उम्र के कई लोगों ने रक्तदान करके यह साबित किया कि उम्र केवल एक संख्या है। उनका उत्साह न केवल युवाओं को प्रेरित कर रहा था, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता का संदेश भी फैला रहा था।
आयोजकों का संदेश-
इस आयोजन के प्रमुख बृजकिशोर अजगल्ले (सरपंच), लक्ष्मी नारायण और गोपी अजय (संवाददाता नवप्रदेश) है। आयोजको ने कहा की "गुरु घासीदास जी के विचार हमें सत्य, अहिंसा और समानता की सीख देते हैं। इस अवसर पर रक्तदान करके हम उनके आदर्शों का पालन कर रहे हैं। रक्तदान एक ऐसा उपहार है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है।" और यह पहल हमेसा रहेगा आने वाले हर सालो मे इस प्रकार के शिविर का आयोजन करेंगे क्योंकि हमारे इस पहल से लोगो को एक नया जीवन मिलेगा।
समाज में जागरूकता का संचार
शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की मांग की। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि जब समाज एक साथ आता है, तो बड़े बदलाव संभव होते हैं। हमारा समाज हमेसा सामाजिक उत्थान के लिए विशेष पहल करता है और सबको सामान मानता है गुरु घासीदास जी ने मानव मानव एक सामान का सन्देश देते हुए छुवा छुत का विरोध किये।
रक्त दान शिविर मे सम्मिलित ग्रामवाशी-
लाकेश्वर अजय, जवाहिर लहरे, फिरतुराम जांगड़े, आत्माराम अजगल्ले, लक्ष्मी नारायण, गोपी अजय, बृजकिशोर अजगल्ले, नवीन लहरे, किसान (कोदवा) , कामदेव अनंत, जेठू सोनी सम्मिलित रहे।
स्वास्थय जाँच-
सेवक बंजारे, रामु अजय, महादेव रत्नाकर, साहस मण्डल, राजेश बंजारे, जानीराम, श्याम बाई सोनी, पद्मिनी, कर्मा भाई सोनवानी, केदार कुर्रे राधेश्याम अजगल्ले, तुलसी बाई अजय, कुमारीन सोनी और अन्य सैकड़ो लोगो ने स्वस्थ जाँच कराया।
डॉक्टर टीम-
सारंगढ़ से आये डॉक्टर मे सर आर के आदित्य, खगेश्वर आदित्य, चन्द्रिका साहू, राजेश चंद्र, राम नरेश साहू और दुलेश्वर निषाद रहे जिन्होने लोगो की स्वस्थ जाँच कर उनको उनके स्वास्थय के अनुसार परामर्श दिया।
यह आयोजन गुरु घासीदास जयंती की महत्ता को और भी विशेष बना गया। इस प्रकार का आयोजन आदुतीय एवं प्रसंसाक है। इस प्रकार के आयोजन कर सयोजक समिति ने एक अनोखा पहल किया और हर साल इस प्रकार की विशेष शिविर लगाने की बात कही गयी।