संभागीय ब्यूरो चीफ = भुनेश्वर ठाकुर
सुकमा ।जिले के ग्राम पंचायत कोर्रा में सी आर पी एफ 230 वाहिनीं द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना है और उनके जीवन स्तर पर सुधार लाना है। साथ ही स्थानीय लोगों को पुलिस बल के नजदीक लाना है।
शिविर के दौरान सी आर पी एफ के चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां का निशुल्क वितरण किया गया इसके अतिरिक्त शिविर में आए ग्रामीणों के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई थी साथ ही बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ 230 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री अश्वनी परमार, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इब्राहिम, जी /230 वाहिनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक/जी डी आर .एल. पटेल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।
सुकमा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट