ओबीसी आरक्षण को शून्य करने वाले भाजपाइयों को सबक सिखाने का ओबीसी समाज को चुनाव के माध्यम से मिल गया मौका=दिनेश यदु, प्रदेश सचिव कांग्रेस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

ओबीसी आरक्षण को शून्य करने वाले भाजपाइयों को सबक सिखाने का ओबीसी समाज को चुनाव के माध्यम से मिल गया मौका=दिनेश यदु, प्रदेश सचिव कांग्रेस

 


 

जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा के कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता कर दिनेश यदु प्रदेश सचिव कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश के आधे से ज्यादा आबादी वाले ओबीसी समुदाय अब विवेक पूर्ण मतदान कर दुश्मनों को परास्त करेंगे। भाजपा की सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण में साय साथ कटौती करने वाले विष्णु सरकार को अब दंतेवाड़ा की जनता मतदान के माध्यम से सांय साय जवाब देंगे।

पंचायती राज अधिनियम 1993 के धारा 129 (ड) की उप धारा 3 को दिसंबर 2024 में पारित अध्यादेश के माध्यमसे लोप किया गया है, जिसके कारण अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण शून्य हो गया है, जिनका सीधा फायदा अनारक्षित सीटों को बढ़ाकर सामान्य वर्ग को देने का प्रयास सरकार द्वारा की गई है। जिससे यहां के मूल निवासी एसटी, एससी और ओबीसी के साथ छल, करने का प्रयास किया गया है अब आम मतदाता को जागरूक होने की आवश्यकता है कि हमारे साथ छल, अन्याय एवं भेदभाव करने वाली विष्णु सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। अब हम सब मिलकर संकल्प लेंगे कि ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। हमें प्रतिज्ञा लेना होगा छत्तीसगढ़ की भोले भाले कमेरा समाज के साथ अन्याय करने वालों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाना है। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार दंतेवाड़ा के भोले वाले बस्तरिया को गुमराह करना बंद कर दे क्योंकि 11 दिसंबर को यहां की जनता कांग्रेस के पक्ष में विवेकपूर्ण मतदान करके प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएंगे और हमारे साथ अन्याय करने वाले विष्णु के सरकार के नुमाइंदो को परास्त करेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer