बसना - बसना विधानसभा क्षेत्र के सांकरा, पिरदा, बसना, गढफुलझर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अंतर्गत धान खरीदी केन्द्रों में धान उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर 14 नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक धान की खरीदी हुई है। धान उठाव नहीं होने से समिति प्रभारी परेशान हैं। खरीदी केन्द्रों में रखे धान में सूखत आ रहा है जिससे धान के वजन में कमी आयेगी। डी ओ कटने के बावजूद राईस मिलरों के द्वारा धान नहीं उठाने से धान खरीदी केन्द्रों में धान का ढेर लगा हुआ है। धान का उठाव व परिवहन नहीं किया जा रहा है। धान उठाव नहीं होने से समितियों के पास विकराल समस्या खड़ी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गढफुलझर अंतर्गत सहकारी समिति चिमरकेल में 17235.20 क्विंटल, इंदरपुर में 21281.60 क्विंटल, कुरचुण्डी में 12634 क्विंटल,अंकोरी 17735.35 क्विंटल, बड़े डाभा 5912 क्विंटल,हाड़ापथरा 4952 क्विंटल,बिछिया 8170क्विंटल धान खरीदी केन्द्रों में भारी मात्रा में शेष है जिसका परिवहन नहीं हुआ है। गढफुलझर सहकारी समिति गढ़ फुलझर शाखा के कुरचुंडी सहकारी समिति अंतर्गत इंदरपुर उपार्जन केन्द्र में 26081 क्विंटल धान खरीदी हुई है लेकिन अभी तक उठाव मात्र 17 % हुआ है जिसमें 21281.60 क्विंटल शेष है। मुख्यालय से दूरस्थ गांवों के नये उपार्जन केन्द्रों में धान उठाव में भारी विलम्ब होने से धान के खराब होने की पूरी संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार समिति प्रभारियों का कहना है कि 14 नवम्बर से 31जनवरी धान खरीदी का कार्य संपन्न हो चुका है। प्रत्येक साल 01 दिसंबर से धान उठाव प्रारंभ हो जाता था लेकिन इस साल धान उठाव नहीं होने के कारण उपार्जन केन्द्रों में धान जाम पड़ा है। जल्द धान का उठाव नहीं होने की स्थिति मे धान खराब होने की संभावना है। चूहा और दीमक से भारी मात्रा में धान खराब हो सकता है जिसका जिम्मेदार कौन होगा यह एक गंभीर समस्या है।इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो पाया।