सिंघनपुर शबरी माता माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन * बतौर अतिथि शामिल हुए पत्रकार सेवक दास दीवान, संवरा समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान * शबरी माता मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2025

सिंघनपुर शबरी माता माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन * बतौर अतिथि शामिल हुए पत्रकार सेवक दास दीवान, संवरा समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान * शबरी माता मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की

 


बसना - प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी शबरी माता माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का आयोजन ग्राम सिंघनपुर में संवरा समाज एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान ने अपने धर्मपत्नी के साथ शबरी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।



   बता दें कि माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव में बरगढ़ उड़ीसा से पधारे अपेरा पार्टी के द्वारा कृष्ण लीला,कंस दरबार,नाट्य का मंचन किया गया। उड़ीसा के कलाकारों के द्वारा आकर्षक उड़िया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। मेला महोत्सव में पधारे वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सम्माननीय संवरा समाज एवं ग्राम वासियों के द्वारा माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिंघनपुर की पवित्र भूमि पर प्रतिवर्ष माता शबरी मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है।इस भव्य आयोजन के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की पावन भूमि जहां पर माता शबरी के जूठे बेर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी ने खाये थे। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस पवित्र माटी पर भगवान श्रीराम जी के चरण रज पड़े। माता शबरी के वंशज संवरा समाज के द्वारा प्रति वर्ष भव्य आयोजन किया जाना सामाजिक समरसता, शांति सद्भावना का प्रतीक है।क्षेत्र की खुशहाली व कल्याण के लिए इस तरह से धार्मिक आयोजन होते रहना हम सभी के लिए गौरव पूर्ण है। जनसमूह को ग्राम के गौंटिया टीकाराम कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तपन भोई ने किया। संवरा समाज के द्वारा टीकाराम कश्यप गौंटिया एवं पत्रकार सेवक दास दीवान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



   उक्त मेला महोत्सव के शुभ अवसर पर संवरा समाज के संरक्षक जयदेव भोई,शौकीलाल भोई, चन्द्रकांति भोई, श्रीमती विद्यावती दीवान,युवराज रावल,चुड़ामणि भोई, अनिल नाग,राजेश, हरिशंकर राजहंस, लक्ष्मण विशाल चैतराम भोई,दिलीप भोई,अलेख भोई,जदुमणि भोई के अलावा हजारों की संख्या में अंचलवासी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer