बसना - राजनीतिक पार्टियों के द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाता है परन्तु ग्राम पंचायत बसुंला चुनाव में एक अनोखा पहल सामने आया है कि सरपंच प्रत्याशी के द्वारा जनहित में वचन पत्र जारी किया गया है।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान दिवस जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है। प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को आकर्षित करने नित नये तरीके अपनाया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के द्वारा घोषणा/संकल्प पत्र जारी किया जाता है लेकिन सरपंच पद के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के द्वारा ग्राम पंचायत की जनता के हित में 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी कराकर वचन पत्र जारी किया है और मतदाताओं से अपील करते हुए आशिर्वाद मांगा है। "वादा ही नहीं, हो विश्वास, सम्माननीय मतदाताओं से है आस ,ग्राम पंचायत का होगा विकास-"
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बंसुला सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। सरपंच पद प्रत्याशी नरसिंह साव, नवीन कुमार साहू, उपेन्द्र साव, मनोज अग्रवाल के बीच मुकाबला है। सभी प्रत्याशियों के द्वारा घर घर जाकर अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। आगामी 17 फरवरी को मतदान दिवस है। जनता जनार्दन मतदाताओं के ऊपर निर्भर करेगा कि लोकतंत्र का राजा किसे चुनेंगे। किसकी जीत होगी और किसके सर पर जीत का सेहरा चढ़ेगा इसे समय ही बता पायेगा बहरहाल पंचायत का चुनावी माहौल अपने शबाब पर है।