पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई महासमुन्द का बैठक संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 12, 2025

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई महासमुन्द का बैठक संपन्न


 

पिथौरा - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई महासमुन्द की लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पिथौरा में प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ ब्रम्हर्षि नारद मुनि के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।



  बैठक को संबोधित करते हुए सेवक दास दीवान ने बताया कि पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ पत्रकार साथियों के हित संवर्धन सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण हेतु पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है।किसी भी पत्रकार साथी के परिवार किसी भी प्रकार परेशानी आती है तो हमारा संघ परिवार की भांति खड़ा रहेगा। केन्द्र व राज्य सरकार से पत्रकार साथियों को किस तरह से लाभ मिलेगा इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे।"एक सबके लिए, सब एक के लिए" इसी उद्देश्य को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कार्य कर रहे हैं। संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में हो रहा है।आप सभी पत्रकार साथियों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा। 


   पिथौरा के वरिष्ठ पत्रकार जाकिर कुरैशी, मनदीप सिंह होरा ने पत्रकार कल्याण महासंघ की सदस्यता ली। संघ में शामिल हुए पत्रकारों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष ताराचंद पटेल ने संघ को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता आवश्यक है।हम एक होकर काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। पत्रकार ललित मुखर्जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही हमारा मूलमंत्र है। पत्रकार कल्याण महासंघ पूरे प्रदेश में पत्रकारों के कल्याण हेतु प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान के नेतृत्व में कार्य कर रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष लोचन चौहान ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुए अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का कुशल पूर्वक संचालन करते हुए अभय धृतलहरे जिला महासचिव ने कहा कि वह दिन दूर नहीं कि पत्रकार कल्याण महासंघ पूरे प्रदेश में अव्वल नंबर पर रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी सेवक दास दीवान के सानिध्य एवं मार्गदर्शन से कार्य कर रहे हैं।

  बता दें कि उपस्थित सभी पत्रकार साथियों की सहमति पर आने वाले 22 मार्च को जिला स्तरीय होली मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त अवसर पर गेंद दास मानिकपुरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, प्रकाश पटेल संभागीय उपाध्यक्ष,देवेन्द्र काले जिला उपाध्यक्ष,जय कुमार सारथी जिला संगठन सचिव,देव प्रधान, अशोक प्रधान,टीकेलाल पटेल, जाकिर कुरैशी,मनदीप होरा, कुंजुराम रात्रे, तिलक पटेल, नरेश कोसरिया, प्रकाश पटेल, संदीप बंछोर सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer