जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
**पूर्व पार्षद और नागराजू और वार्डवासियों ने किया आत्मीय स्वागत **
दंतेवाड़ा-बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव बुधवार सुबहवार्ड क्रमांक 03 कतियाररास स्थित शिवशक्ति मंदिर दंतेवाड़ा पहुंचे जहां पर पूर्व पार्षद और नागराजू ( राजा) और वार्ड वासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया । वार्ड में स्थित भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद वार्ड में निवासरत गौतम भाटी और विकास चौहान के घर जाकर सौजन्य भेंट की,और स्वाल्पाहार ग्रहण कर किया।बेहद ही कम समय के बीच महराजा के आगमन को भी वार्डवासियों ने यादगार बना दिया। उमंग और उत्साह के बीच अनेक मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, अचानक हुए आगमन के बावजूद भी रहवासियो ने कोई कसर नहीं छोड़ा। बताना जरुरी है कि कतियाररास का यह मंदिर ख्याति प्राप्त कर चुका है लगातार होने वाले धार्मिक कार्यक्रम और विशिष्टजनों के आगमन से मंदिर की गतिविधियां चलायमान रहती है। आगुन्तक विशिष्ट अतिथि बस्तर महराज ने छोटे से प्रवास पर प्रसन्नता जाहिर करते अगली बार होली में सपत्नीक शिवशक्ति मंदिर आएंगे।