बसना- ब्लॉक मुख्यालय बसना में नगरीय निकाय द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण पिछले माह भर से स्थानीय लोग परेशान हैं। शहर के मुख्य मार्ग के किनारों को कई दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया है, जो राहगीरों के साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। इस सड़क पर ठेकेदार ने गिट्टी बिछवाकर छोड़ दिया है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
विगत दिनों शाम सरायपाली से बसना शहर की ओर आ रही एक चार पहिया वाहन सड़क से उतर गया। यह घटना सत्कार होटल के पास हुई। यदि गाड़ी का ड्राइवर समय रहते सूझबूझ न दिखाता तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। ड्राइवर ने स्थिति को संभालते हुए दुर्घटना को टाल दिया, लेकिन यह घटना ठेकेदार की लापरवाही को उजागर करता है।दरअसल, फोरलेन से ब्लॉक आफिस,बस स्टैंड होते हुए सरायपाली रोड फोरलेन तक सी सी रोड का निर्माण कार्य 29.10 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है, जिसका ठेका एबीआर आर्किटेक्चर एंड एसोसिएट्स प्रा.लि.को मिला हुआ है। ठेकेदार ने एक ही बार में पूरी सड़क को खोदवा डाला और फिर बिना सुरक्षा इंतजाम किये काम छोड़ दिया। इसकी वजह से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और गड्ढे से उड़ी धूल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही है।
*नहीं हो रहा पानी छिड़काव
ठेकेदार द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव न करने के कारण सड़क से उड़ी धूल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कई दिनों से इस सड़क पर धूल का गुबार उठ रहा है, जिससे न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोग सांस की तकलीफों से भी जूझ रहे हैं। इसके बावजूद ठेकेदार को जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है।
*निर्माण कार्य कछुए की चाल से
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार ने कई दिन पहले सड़क को खुदाई कर और रोड पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है। जगह-जगह मिट्टी,मुरम को डाल दिया गया है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।बिजली खम्भों को हटाने का कार्य अभी तक नहीं हुआ है।अब यह कार्य कई दिनों से ठप्प पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को धूल और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों में उनका धैर्य टूटता जा रहा है और वे जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
*क्या कहते है नगरीय प्रशासन के जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस संबंध में नगर पंचायत बसना के सब इंजीनियर भीष्म देव प्रधान से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
*बसना नगर पंचायत में जारी गौरव पथ निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे बसना के नागरिकों को शीघ्र ही सुव्यवस्थित और आधुनिक गौरव पथ की सुविधा मिल सके।
डॉ खुश्बू अग्रवाल
अध्यक्ष
नगर पंचायत बसना