कांग्रेस सरकार आबादी,घासजमीन का पट्टा बाट उसके एवज में भेज रही लाखो रुपये की नोटिस
बसना, इन दिनों राज्य सरकार द्वारा आबादी बस्तियों को घर,(मकान) हेतु जमीन के लिए पट्टा वितरण किया जा रहा है साथ ही इस वितरण के साथ शासन द्वारा आबादी बस्तियों में काबिज घरों की वर्ग फुट के हिसाब से लाखो रुपये का नोटीस आम लोगो को दिया जा रहा है साथ ही उस मे पैसा न दे पाने की स्थिति में न्यायलय में पेश होने की बात कही गई है।
बसना नगर के वार्ड.1इंदिरागांधी,14चंद्रशेखर,15 राजीव गांधी, वार्डो में इन दिनों नोटीस दिया गया है लॉकडाउन महामारी के समय भी आम आदमियों को ऐसा नोटीस मिलने पर भय की स्थिति है।आम जनता इन दिनों अपने घरेलू समस्याओं से जूझ रही है लोगो के पास खाने के भी लाले पड़े हुए है ,ऐसे समय पे राज्य सरकार द्वारा लाखो रुपये के नोटिस भेजना आमआदमी के जीवन मे एक अंधियार और भय का आना है।
बसना, इन दिनों राज्य सरकार द्वारा आबादी बस्तियों को घर,(मकान) हेतु जमीन के लिए पट्टा वितरण किया जा रहा है साथ ही इस वितरण के साथ शासन द्वारा आबादी बस्तियों में काबिज घरों की वर्ग फुट के हिसाब से लाखो रुपये का नोटीस आम लोगो को दिया जा रहा है साथ ही उस मे पैसा न दे पाने की स्थिति में न्यायलय में पेश होने की बात कही गई है।
बसना नगर के वार्ड.1इंदिरागांधी,14चंद्रशेखर,15 राजीव गांधी, वार्डो में इन दिनों नोटीस दिया गया है लॉकडाउन महामारी के समय भी आम आदमियों को ऐसा नोटीस मिलने पर भय की स्थिति है।आम जनता इन दिनों अपने घरेलू समस्याओं से जूझ रही है लोगो के पास खाने के भी लाले पड़े हुए है ,ऐसे समय पे राज्य सरकार द्वारा लाखो रुपये के नोटिस भेजना आमआदमी के जीवन मे एक अंधियार और भय का आना है।
इसी संबंध में भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल व भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा ने सांसद चुन्नी लाल साहू से इस समस्या पर चर्चा की सांसद को उन्होंने बतलाया वर्तमान में इस तरह के लाखो रुपये के नोटीस राज्य सरकार द्वारा भेज कर आम आदमियों को परेशानियों में डाल दिया है जिसे आमआदमियों में भय उत्पन हो गया है।
चर्चा के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपने वादो से मुकर रही है हम जनता के हितो में राज्य सरकार के गलत मनसो का पूर जोर विरोध बहुत जल्द हर स्तर पर करेंगे।
1,वार्ड नं 14 के मोहम्मद अली को 3 लाख 9 हजार 1 सौ 20 रुपये का नोटिस दिया गया है,मोहम्मद अली ठेले पर आस्क्रीम व छोटे व्यवसाय करते है उन्होंने बताया कि इतने रुपये वो कहा से ला के दे पाएंगे।
2,भारत नायक के पास भी ऐसा ही नोटिस 2 लाख 57 हजार 6 सौ रुपये का आया है वो भी मजदूर तबके से आते है।
वार्ड नं 14 पार्षद अमरीन गीगानी जे ऐसे नोटिस का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे छोटे तबके के लोगो जो वर्सो से यहाँ राह रहे वे इतने पैसे कहा से ला के देंगे।
सरकार अपना आदेश नही लेगी तो इसका विरोध होगा वार्ड ले लोगो ले लिए वे धरने देगी हर तरह से विरोध करेंगी।
सांसद चुन्नी लाल साहू ने कहा जल्द ही राज्य सरकार के वादा खिलाफी का विरोध हर जिले में किया जायेगा,इस तरह के नोटिस भेज कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर रही है,ऐसे कार्यो को पुर जोर विरोध किया जायेगा।