चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज उपक्षेत्र घुंचापाली द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में बांटा गया खाद्य सामग्री - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज उपक्षेत्र घुंचापाली द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में बांटा गया खाद्य सामग्री

बागबाहरा। ज्ञात हो की पिछले पखवाड़े भर से चन्द्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी  समाज उपक्षेत्र घुंचापाली के पदाधिकारी व् सामाजिक गण सामाजिक जनों से आर्थिक व् शारीरिक मदद लेकर कोरोना जैसी महामारी के चलते प्रवासी मजदूर जो बागबाहरा शहर से होकर जा रहे है और साथ ही साथ ओडिसा सीमा से लगे टेमरी नाका जहाँ हजारो की संख्या में छत्त्तीसगढ़ व् अन्य राज्य अपने घर जाने हेतु
पैदल व् अन्य साधनों से आकर रुकते है उनके लिये प्रतिदिन खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर छोड़ा जा रहा है उसी क्रम में आज चन्द्राकर समाज के लोगो ने प्रवासी मजदुर जो शहर के पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल,आशीबाई लक्ष्मीचंद गोलझा स्कूल व् ग्राम घुंचापाली के हायर सेकंडरी स्कूल सभी स्कूल में रुके करीब 125 मजदूरों को खाद्य सामग्री प्रदान किया गया सामग्री वितरण करने हेतु घुंचापाली उपक्षेत्र के अध्यक्ष नंदकुमार चन्द्राकर, भीमसेन चन्द्राकर( शिक्षक),हरी चंद्राकर,पुष्पेंद्र चन्द्राकर, शंकर चन्द्राकर, गिरीश चन्द्राकर, लोकु चन्द्राकर(पार्षद),नीरज चंद्राकर,गोविंदा चंद्रकर ने स्कूल पहुच सामग्री का वितरण किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer