थाना कोमाखान की कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 27, 2020

थाना कोमाखान की कार्यवाही

IMG-20200402-WA0064
महासमुन्द 2 अप्रैल /श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी महासमुंद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्बुलकर जी व एस डीओपी मैडम बागबाहरा लितेश सिंह जी के मार्गदर्शन मे आज दिनांक ०२/०४/२०२० को ग्राम टोंगोपानी मे अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोमाखान शरद ताम्रकार द्वारा हमराह स्टाफ के खलियापानी जाने के रोड किनारे ग्राम- टोंगोपानी मे अवैध शराब रेड कार्यवाही कर पवनराम ठाकुर पिता पुररू ठाकुर उम्र -६२ वर्ष सा. खलियापानी थाना- कोमाखान से १०-१० लीटर के दो  सफेद रंग के जरकीन मे दोनों मे आधा भरा हुआ हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब करीबन १० लीटर कीमती १००० को बरामद कर जप्त किया गया है, आरोपी को धारा- ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजी जाती है।*

Post Bottom Ad

ad inner footer