1 करोड़ों 12 लाख रुपए के साथ ओडिशा के दो युवक गिरफ्तार, अब आयकर के अधिकारी करेंगे पूछताछ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 10, 2020

1 करोड़ों 12 लाख रुपए के साथ ओडिशा के दो युवक गिरफ्तार, अब आयकर के अधिकारी करेंगे पूछताछ

महासमुंद। चेकिंग के दौरान महासमुंद पुलिस ने एक संदिग्ध कार से करोड़ों की रकम बरामद किया है. पुलिस ने कार सवार ओडिशा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि राज्य में कोई अवैध रुप से दाखिल न हो जिसके मद्देनजर बार्डर को सील कर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है. बुधवार को ओडिशा के बरगढ़ जिला से लगे हुए सिंघोडा थाना क्षेत्र के रेहटीखोल चेंकिंग पाइंट में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान  बरगढ़ की तरफ से OR17 K/5205 Hyuandi Verna की कार आई. जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये थे. ड्राइवर का नाम सुन्दर सोना और उसके साथ बैठे युवक का नाम प्रतीक छापडिया बताया गया. पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर एक लॉकर की चाबी मिली. पूछताछ में गोल-मोल जवाब मिलने पर गाड़ी की पुलिस ने तलाशी ली. पिछली सीट और डिक्की के बीच पुलिस को एक गुप्त चेंबर दिखाई दिया, जिसे उसी चाबी द्वारा खोलने से उसके अंदर तीन बैग मिले, जिसमें 2000, 500 और 200 के नोटों की गड्डी बड़ी संख्या में मौजूद थी. तीनों बैग में कुल रकम 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपये थे.
पुलिस द्वारा दोनों से पैसे के संबंध में पूछताछ किया गया, दोनों आरोपियों ने न तो पैसे के संबंध में पुलिस को कोई सटीक जवाब दिया और न ही कोई भी दस्तावेज वे प्रस्तुत कर पाए. इसके साथ ही वे इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे इसका भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मामले में पुलिस दोनों के खिलाफ 102 जा. फौ. के तहत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है. अब मामले में दोनों आरोपियों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी कि इतनी बड़ी रकम उनके पास कहां से आई और वे कहां ले जा रहे थे.

Post Bottom Ad

ad inner footer