मालिक के घर से नौकरानी ने उड़ाए 10 लाख रुपए, गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 16, 2020

मालिक के घर से नौकरानी ने उड़ाए 10 लाख रुपए, गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में कुछ दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी के मामले में पुलिस घर की नौकरानी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 8 लाख 11 हजार 9 सौ रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर सहित कुल 10 लाख 80 हजार रूपए बरामद हुआ है. शहर एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) रोहित झा ने बताया कि मैत्री नगर रिसाली में अनिल सोनी के घर में काम करने वाली नौकरानी लताबाई साहू अलमारी से नगद रकम और कीमती जेवर चोरी की थी. सीसीटीवी के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने में नौकरानी ने चोरी करना स्वीकार किया है. चोरी से पैसों से गहने, कपड़े खरीदना और अन्य सामान खरीद चुकी थी. आरोपी नौकरानी की निशानदेही पर नगदी रकम 8 लाख 11 हजार 900 रुपए, सोने के जेवर कीमती एक लाख 92 हजार, चाँंदी के जेवर 46 हजार, 20 हजार के कपड़े और एक मोबाइल फोन कीमती 15 हजार रुपए, इस तरह कुल जुमला कीमती 10 लाख 80 हजार बरामद किया है. इस संबंध में थाना निवाई में नौकरानी आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Post Bottom Ad

ad inner footer