सरायपाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना 'उज्जवला योजना' में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने पीसी लेकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है, यह मामला सरायपाली थाना के बंसुलीडीह का है, पुलिस के अनुसार यह घोटाला 200 गांव के 2255 लोगों के नाम पर हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1375 नग खाली सिलेंडर और 159 नग भरा सिलेंडर, 3 वाहन समेत 63 लाख का सामान बरामद किया है।
Post Top Ad
Saturday, June 6, 2020

उज्जवला योजना में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, 1534 नग सिलेंडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)