रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। एम्स में किए गए परीक्षणों के दौरान अभी-अभी कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले जो की इस प्रकार है। 28 कबीरधाम, 11 रायपुर, 06 दुर्ग, 03 रायगढ़, 02 मुंगेली, 01 जसपुर, व 1 बिलासपुर मरीज मिले है। एक साथ कुल 52 मरीजों के सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है,सभी मरीजो के निवास स्थानों के क्षेत्र को सनतीजे करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है साथ ही कन्टेनमेंट जोन भी घोषित किया जा सकता है।
Post Top Ad
Saturday, June 6, 2020

Home
छत्तीसगढ़
प्रदेश में कोरोना का विस्पोट, राजधानी रायपुर सहित 7 जिलो से मिले 52 कोरोना पॉजिटव मरीज
प्रदेश में कोरोना का विस्पोट, राजधानी रायपुर सहित 7 जिलो से मिले 52 कोरोना पॉजिटव मरीज
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)