पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए केस, मौतों का आंकड़ा भी डरावना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 13, 2020

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए केस, मौतों का आंकड़ा भी डरावना

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है. जून के पहले दिन से ही औसतन 10000 के आसपास मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 3,08, 993 हो गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से 154330 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं लेकिन इसमें दुखद बात यह है कि अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटे की बात करें तो 11458 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 मरीजों की और मौत हुई है. रिकवरी रेट-49.94% हो गया है. जून के महीने में संक्रमण का फैलाव बहुत तेजी से हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जून को कोरोना संक्रमण के 190535 मामले थे और 13 दिन बाद ही आज यह आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है.  इधर, केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए देश में लगातार लैब की संख्या बढ़ाई जा रही है. कल 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 737 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक आईसीएमआर के मुताबिक अब तक देश में 55 लाख 7 हजार 182 सैंपल टेस्ट की जा चुके हैं.

13 दिन के भीतर सवा लाख के लगभग संक्रमण के नए मामले 

मोटे तौर पर कहे तो 13 दिन के भीतर सवा लाख के लगभग संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं बीते 13 दिन में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. एक जून से आज तक की तारीख में तकरीबन साढे 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े ना सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि डराने वाले हैं जो बताते हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता से नहीं कर रहे हैं. इसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. देश में इसी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो जून महीने के अंत तक यह आंकड़ा 10 लाख को भी पार कर सकता है.

Post Bottom Ad

ad inner footer