देश में 24 घंटे में मिले 14 हजार 821 नए कोरोना मरीज, 445 लोगों की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

देश में 24 घंटे में मिले 14 हजार 821 नए कोरोना मरीज, 445 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. अब रोजाना करीब 15 हजार नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. बारिश का मौसम आ गया है, जिससे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि देश में रिकवरी रेट 55.77 फीसदी हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 821 नए मरीज सामने आए है, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है. वही देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 मरीज है. इनमें से 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव मरीज है. राहत की बात यह है कि 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि अब तक 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से है. यहां 1 लाख 32 हजार 75 मरीज है. इसके बाद दिल्ली में 59 हजार 746, तमिलनाडू में 59 हजार 377, पश्चिम बंगाल में 13 हजार 945 संक्रमित मरीज है.

Post Bottom Ad

ad inner footer