नया रायपुर में 300 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी : मंत्री अमरजीत भगत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

नया रायपुर में 300 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी : मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर। संस्कृति व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का 1 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस मुकाम पर हूं इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए जनता का आभारी हूं।
मंत्री भगत ने अपने विभाग द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्कृति विभाग ने देश-विदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरूप छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं रहेगा। जिसके पास राशन कॉर्ड नहीं था, उनको भी खाद्यान्न का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा,  मैंने 29 जून को मंत्री पद का शपथ लिया था उसी दिन से ही मैंने पहला हस्ताक्षर राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए किया। उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल व मई माह में परिवहन भंडारण और वितरण का कार्य किया। इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए 500 राहत शिविर चलाकर 28 लाख लोगों के लिए गर्म भोजन, 1:30 लाख लोगों के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराया। कोरोना संकट में भी गरीब परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम किया है। फिलहाल प्रदेश में राशन कार्डों के माध्यम से चना, गुड़ का वितरण सफल तापूर्वक किया जा रहा है। मंत्री भगत ने कहा कि मुझे 1 वर्ष काफी चुनौती पूर्ण रहा है। सभी ने सफलता पूर्वक कार्य किया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार सांस्कृतिक महोत्सव मनाया गया था। जिसमें देश-विदेश के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में आकर कला का प्रदर्शन किया था। यह कार्यक्रम यादगार रहा है।
मंत्री भगत ने कहा, सरकार नया रायपुर में 300 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने जा रही है। जिसमें हॉलीवुड-छॉलीवुड के कलाकारों को अवसर मिलेगा। स्थानीय व बाहर से आने वाले कलाकारों को फिल्म सूटिंग करने का मौका मिलेगा। जो कि लॉकडाउन के दौरान अभी कार्य रूक हुआ है। केंद्र से नई एडवाइजरी के बाद फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer