पीएम के पत्र के जरिए 30 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचेगी बसना भाजपा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 13, 2020

पीएम के पत्र के जरिए 30 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचेगी बसना भाजपा

पीएम मोदी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों के बीच बसना भाजपा ने चलाई जनसंपर्क अभियान.


बसना। भारतीय जनता पार्टी कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पूरे देश में अभियान चला रही है इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिखा एक पत्र 10 करोड़ घरों में भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा पहुंचाया जाएगा, जिसमें आत्मनिर्भर भारत की जानकारी के साथ कोरोना से बचाव और स्वस्थ रहने की जानकारी होगी,साथ ही इसमें विश्व कल्याण में भारत की भूमिका भी एक विषय होगा। भाजपा के केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धि पत्र व देशवासियों के नाम पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को भाजपा बसना का घर-घर जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वलिखित पत्र समेत मोदी सरकार 02 के पहला साल की उपलब्धि पत्र को नगरवासियों के बीच वितरण किया गया। पत्र में जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35(ए) को हटाकर केन्द्र शासित प्रदेश घोषित कर वहां के लोगों को स्वायत्तता, देश के पन्द्रह करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में शुद्ध पेयजल के लिए जल जीवन हरियाली योजना को आरम्भ किया गया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम, तीन तालाक,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने के तमाम अड़चनों को हटाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सड़क, बिजली, पानी एवं अंतराष्ट्रीय मुद्दे उल्लेख किया गया है।
भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा ने बताया कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की यह परंपरा रही है कि वह अपने 1 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए काम और उपलब्धियों को सीधे जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से जनता से सीधे जुड़ना संभव नहीं है। लिहाजा नरेंद्र मोदी ने एक पत्र के माध्यम से लोगों को अपनी उपलब्धि और कोरोना से कैसे बचें इसके विषय में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के इसी पत्र के साथ घर-घर जाकर लोगों को नरेन्द्र मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धि बताने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के पत्र को लेकर भाजपा बसना ने शुक्रवार को वार्ड नं 1 व वार्ड नं 2 में घर घर जा कर पत्र का वितरण किया साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु सुझाव दिए,उक्त कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने 144 धारा के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री के उपलब्धि पत्र को लोगों के बीच वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एन.के अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु कोषाध्यक्ष विकास वधवा, नरेंद्र यादव, विजय जगदल्ला, भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा अमित सिन्हा उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer