नकली नोट छापने व खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, पौने दो लाख रुपए का नकली नोट बरामद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

नकली नोट छापने व खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, पौने दो लाख रुपए का नकली नोट बरामद

महासमुंद/बसना। महासमुंद पुलिस को नकली नोट छापने व खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से  1,75,000 रुपएं का नकली नोट बरामद किया है। गिरोह इस नकली नोट को छत्तीसगढ़ समेत ओड़िशा व मध्यप्रदेश में खपाने का काम करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि बसना क्षेत्र में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बसना की टीम को नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर थाना प्रभारी बसना द्वारा क्षेंत्र में मुखबिर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश किया जा रहा था। इस बीच पुलिस को 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम भवंरपुर रोड़ पर कुछ संदिग्घ अवस्था में लोग घुम रहे हैं, जिनके पास बहुत सारे रुपए हैं और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट बदलने के प्रयास में ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना बसना की टीम भवंरपुर पहुंचकर संदिग्ध लोगों पता तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ग्राम भवंरपुर के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों को ढूंढं रही थी। तब मुखबिर से पता चला कि उन लोगों को ग्राम धानापाली के पास देखा गया है। पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुये ग्राम धानापाली पहुंची, जहॉ संदिग्ध लोग अलग-अलग घूमकर नकली नोट खपाने के प्रयास में थे। ग्राम धानापाली के आगे बसना रोड पर एक लाल रंग की मोटर साइकिल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना एवं एक बिना नंबर वाली स्लेटी कलर एक्टीवा में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिसे पूछताछ करने पर प्लेटीना सवार व्यक्ति ने अपना नाम जयंत यादव पिता राकेश यादव उम्र 36 साल साकिन टेमरी थाना सांकरा जिला महासमुंद तथा एक्टीवा स्कुटी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम बिसीकेशन प्रधान पिता दिवाकर प्रधान उम्र 60 साल साकिन कुरलुपाली थाना झारबंद जिला बरगड़ ओड़िशा का रहने वाला बताया। उनसे बारिकी से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाने हेतु ग्राहक तलाश करने की बात स्वीकार की। जयंत यादव ने बताया कि तीन चार माह पूर्व से साथी बिसीकेशन प्रधान के साथ मिलकर ग्राम मुनेकेल (उडिसा) निवासी सतपथी साहू के द्वारा प्रिंटर फोटोकापी मशीन से किया गया 200 रूपए के नकली नोट की छपाई किए और नकली नोट को खपाने/खपाने के लिए 7500 रुपए के नकली नोट देना एवं नकली नोट छपाने के प्रिंटर मशीन सामग्री को सतपथी साहू के पास होना बताया। जयंत यादव द्वारा अपने पास रखे 200 रूपए के नकली नोट 20,000 रुपए को अपने पास एवं वाहन के डिक्की में 40,000 रूपए रखना बताया एवं बिसीकेशन ने अपने स्कुटी वाहन के डिक्की में 200 रूपए के नकली नोट 15,000 रूपए नकली नोट को रखना बताया। साथ ही अपने अपने दोपहिया वाहन से नकली नोट को चलाने एवं खपाने के लिए ग्राहक तलाश करते ग्राम धानापाली में आना बताया।
आरोपी जयंत कुमार यादव अपने पास रखे नकली नोट पेश करने पर 200 रूपए के कुल 300 नकली नोट सिरीज क्र0 7बीवी 094006 कुल 60,000 रूपए नकली नोट एक बिना नंबर बजाज कंपनी का प्लेटीना मोटर साइकिल पुरानी इस्तेमाली कीमत करीब 30,000 रुपए एक नग जीओ कंपनी को कीपैड मोबाईल कीमत 1000 रुपए , आरोपी बिसीकेशन के पेश करने पर 200 रुपए के कुल 75 नग नकली नोट प्रत्येक नोट में सिरीज क्र0 7इश् 094006 कुल 15,000 रुपए, एक बिना नंबर वाली एक्टीवा पुरानी ईस्तेमाली किमती करीब 20,000 रुपए, एक नग मोईक्रोमेक्श मोबाईल कीमती 1000 को जब्त किया तथा पुलिस की टीम थाना पाईकमाल ओड़िशा पहुंचकर थाना पाईकमाल के स्टाफ को साथ लेकर ग्राम मुनेकेल जाकर आरोपी सतपथी साहू को तलाश कर पता किया गया, जो वह अपने साथी प्रदीप धुर्वा के साथ मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्रं0 डऊ 17 ढ 3422  मिले। उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि जयंत यादव , बिसीकेशन एवं प्रदीप धुर्वा को 200 रूपए के नकली नोट बजार में चलाने खपाने हेतु देना एवं अपने घर में छिपाकर रखना बताया।
आरोपी सतपथी साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 45 साल साकिन मुनेकेल थाना पाईकमाल जिला बरगढ ओड़िशा के यहां एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के नेतृत्व में रेड किया गया तो उसने पुलिस को देखकर एयर पिस्टल दिखाकर भागने का प्रयास किया। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा मौके पर पेश करने पर 200 रूपए के कुल 450 नग नकली नोट सिरीज क्र0 7इश् 094006 लिखा कुल 90,000 रूपए नकली नोट तथा एक नोकिया कंपनी का कीपैड मोबोईल कीमत 1000 रूपए, 1 बंडल सफेद पेपर खुला हुआ, एक नग इप्सन कंपनी का कलर प्रींटर 360 माडल मशीन को पेश करने पर जप्त किया गया।
आरोपी प्रदीप धुर्वा पिता दहित धुर्वा उम्र 35 साल निवासी पुरेना थाना पाईकमाल उडिसा के पेश करने पर 200 रुपए के नकली नोट कुल 50 नग कुल 5000 रुपए नकली नोट प्रत्येक में सिरीज क्र0 7इश् 094006 पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपीगण के कब्जे कुल 200 रुपएं के कीमती कुल 1,75,000 रुपए नकली नोट तथा वाहन, प्रींटर, मोबाईल, कुल किमती 71,000 रुपए जुमला किमती 2,46,000 रुपए को जप्त किया गया।
उपरोक्त समस्त आरोपियों को धारा 489क,ग,घ,ड़ 34 भादवि0, का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना वीणा यादव, उनि. लक्ष्लीनारायण साहू सउनि. दुलार सिंह यादव एवं स्टाफ द्वारा की गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer