मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का किया ई-लोकार्पण, रोजाना 500 टन कचरे का होगा निष्पादन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 24, 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का किया ई-लोकार्पण, रोजाना 500 टन कचरे का होगा निष्पादन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का ई-लोकार्पण किया। नगर पालिका निगम द्वारा निर्मित जिले के सकरी स्थित इस प्लांट में प्रतिदिन 500 टन कचरे का निष्पादन हो सकेगा। इससे शहर में कचरे की समस्या से निजात मिलेगी। डोर टू डोर कलेक्ट होने वाले कचरे को यहां लाया जाएगा, जिसके बाद उससे खाद बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि प्लांट की कुल लागत 197 करोड़ रूपए है। 15 सालों तक के लिए ये प्रोजेक्ट है जो सकरी के 67 एकड़ क्षेत्र में बना है। वहीं अब इसके बाद स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी की स्थिति सुधरने की संभावना है। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को आज जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां उत्सर्जित कचरे का शत प्रतिशत निपटान वैज्ञानिक विधि से किया जाएगा। इसमें रोजाना 500 टन प्रतिदिन कचरे का निष्पादन किया जा सकेगा। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद सुनील सोनी, सांसद छाया वर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधाय कुलदीप जुनेजा, विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, एणआईसी सदस्य नागभूषण राव व लगर निगम के लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer