देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5.28 लाख के पार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5.28 लाख के पार

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस  के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि होने के साथ ही पूरे भारत में एक दिन में करीब 20 हजार मामले सामने आए हैं. इससे भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को पांच लाख 28 हजार 859 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 16,095 हो गई है.
केंद्र सरकार  ने बताया कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तुलना में एक लाख ज्यादा है. सरकार ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर एहतियाती कदम उठाने के उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को संक्रमित मामलों की संख्या पांच लाख 28 हजार 859 हो गई और कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या जहां दो लाख तीन हजार 51 है वहीं तीन लाख नौ हजार 712 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और एक मरीज दूसरे देश चला गया है.

पीएम मोदी बोले- लोगों को बरतनी है ज्यादा सतर्कता

देश में रविवार को संक्रमण के 19,906 मामले सामने आए. यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 15 हजार से अधिक हुई है. देश में अनलॉक चरण शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब कोरोना वायरस को परास्त करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आपदा को सफलता में परिवर्तित किया है और यह वर्ष भी अलग नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को लॉकडाउन के समय की तुलना में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. प्रधानमंत्री ने अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम में चेताया, हमेशा याद रखिए, अगर आपने मास्क नहीं पहना, छह फुट सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया या अन्य एहतियात नहीं बरते तो खुद के अलावा आप दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं, खासकर घर के बुजुर्गों और बच्चों को.

Post Bottom Ad

ad inner footer