नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि होने के साथ ही पूरे भारत में एक दिन में करीब 20 हजार मामले सामने आए हैं. इससे भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को पांच लाख 28 हजार 859 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 16,095 हो गई है.
केंद्र सरकार ने बताया कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तुलना में एक लाख ज्यादा है. सरकार ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर एहतियाती कदम उठाने के उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को संक्रमित मामलों की संख्या पांच लाख 28 हजार 859 हो गई और कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या जहां दो लाख तीन हजार 51 है वहीं तीन लाख नौ हजार 712 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और एक मरीज दूसरे देश चला गया है.
केंद्र सरकार ने बताया कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तुलना में एक लाख ज्यादा है. सरकार ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर एहतियाती कदम उठाने के उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को संक्रमित मामलों की संख्या पांच लाख 28 हजार 859 हो गई और कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या जहां दो लाख तीन हजार 51 है वहीं तीन लाख नौ हजार 712 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और एक मरीज दूसरे देश चला गया है.