भीलवाड़ा। कोरोना काल में देश- दुनिया में जिस भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हो रही है। वहीं से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर भी सामने आई हैं, जिसने लोगों की समझ पर सवाल उठा दिए हैं। जी हां, भीलवाड़ा के भदादा मौहल्ले में रहने वाले घीसू लाल राठी को अपने बेटे रिजुल की शादी में अनुमति से अधिक मेहमान बुलाना भारी पड गया। इस शादी में 16 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं दूल्हे के दादा की मौत भी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हो गई है।
Post Top Ad
Sunday, June 28, 2020

शादी करना पड़ा महंगा, देश में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना !
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)