वार्ड क्रमांक 3 में 4 लाख 35 हजार का होगा सी सी रोड निर्माण
सुनील यादवगरियाबंद। वार्ड क्रमांक 03 में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके व नगर पालिका के पार्षदों तथा नगर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में वार्ड की समस्या को देखते हुए पहले नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, फिर वहीं वार्ड वासियों के लगातार समस्या को देखते हुए चार लाख पैंतीस हजार का सीसी रोड निर्माण का आज भूमि पूजन भी किया गया जिससे वार्ड नंबर 3 के लोगों में उत्साह देखा गया ।
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहा कि उनके नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद वार्ड नंबर 3 की यह पहली भूमि पूजन है इसके पर भी उनके द्वारा नाली निर्माण का लोकार्पण किया गया था । भूमि पूजन में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के सभापति आसिफ मेमन,सभापति वंश गोपाल सिन्हा, वार्ड नंबर 03 के पार्षद श्रीमती विमला साहू, रामकुमार वर्मा,साबिर मुर्तजा खान,आशीष शर्मा, वीरू यादव, ओम राठौर, राजेश साहू,टिंकु ठाकुर, नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्वनी वर्मा,हरीश माझी,भूपेंद्र कश्यप व वार्डवासी मजुद थे ।