पिकनिक में बनाया मछली, खाना नहीं देने की बात पर हुआ विवाद, तो कर दिया चाकू से जानलेवा हमला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 12, 2020

पिकनिक में बनाया मछली, खाना नहीं देने की बात पर हुआ विवाद, तो कर दिया चाकू से जानलेवा हमला

रायपुर। कोरोना संकट के बीच नौजवानों को घर में रहने के बजाय पिकनिक मनाने की सूझ रही है. कोरोना वायरस से तो इन्हें कोई खतरा नहीं हुआ, लेकिन इनके लिए एक कहावत सटीक बैठ रही है कि ह्यदुश्मन न करे, दोस्त ने जो काम किया है. इसे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हम कहना क्या चाह रहे हैं.
दरअसल आमानाका थाना इलाके में गुरुवार देर शाम उस वक्त चाकूबाजी की वारदात हुई, जब 6 जिगरी दोस्त खारुन नदी में पिकनिक मनाने गए थे. नदी में मछली पकड़कर सब्जी बनाया गया. जब बारी आई खाने की, तो सागर रात्रे ने अपने दोस्तों को नहाकर आने के बाद ही खाना देने की बात कही. यही बात दूसरे दोस्त संतोष साहू को नागवार गुजर गई. फिर क्या था, उसने पास में ही रखे चाकू से सागर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक हमले में घायल सागर रात्रे सरस्वती नगर कोटा में किराए के मकान में रहकर होटल में मिस्त्री का काम करता है. गुरुवार को वो अपने दोस्त मनोज ध्रुव, जोहान खान, पीताम्बर, संतोष साहू और मोनू ध्रुव के साथ चंदनडीह खारुन नदी के पास पिकनिक मनाने गया था. उसी समय इन्होंने नदी में मछली भी मारा, फिर मछली बनने के बाद तकरीबन 3 बजे सागर रात्रे अपने अन्य सभी साथियों को नहाकर खाना खाने बुलाया. उसने यह भी कहा कि जो नहीं नहाएगा, उसे खाना नहीं दिया जाएगा. इस बात से गुस्साए आरोपी संतोष साहू तू खाना कैसे नहीं देगा कहकर सागर से विवाद करने लगा. विवाद आगे बढ़ा, तो संतोष ने सागर के गले पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया. गंभीर हालात में उसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है. वही घटना के बाद आरोपी संतोष साहू फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Post Bottom Ad

ad inner footer