अंतरराज्यीय वन्य जीव के खाल तस्कर पुलिस की गिरफ्त में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 30, 2020

अंतरराज्यीय वन्य जीव के खाल तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

तेंदुआ खाल तस्करी पर गरियाबंद पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही

सुनील यादव
गरियाबंद। देखा जा सकता है कि गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा वन्य जीव के तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने का मुहिम जारी किया गया है जिसमें लगातार पुलिस विभाग की कार्यवाही की सफलता मिल रही है । गरियाबंद में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से हुई प्रेस वार्ता के दौरान वे कहते हैं कि अपराधी जगत से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार पुलिस विभाग की टीम द्वारा कोरोना के अलावा हर एक स्तर के अपराध जगत से जुड़े अपराधियों पर नजर रखकर काम कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि लगातार कामयाबी गरियाबंद जिला पुलिस को मिल रही है । वे कहते हैं कि शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराध के अलावा पुलिस द्वारा शराब,जुआ,हीरा,जुआ,सट्टा एवं शराब के साथ ही वन्य जीव के तस्कर पर भी कार्यवाही की गई है ।और आगे भी इस मुहिम को तेज किया जाना है, लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भी वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने व गरियाबंद जिला में हो रहे गांजा तस्करी व जुआ पर अंकुश लगाने के लिए यह मुहिम और भी तेज गति से जारी रखा जाएगा । जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है । 26/3/2020 से अब तक की गई कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के तहत 97 प्रकरण में 123 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही । जुआ एक्ट के तहत 8 प्रकरण में 26 लोगों पर की गई कार्यवाही । सट्टा के 7 प्रकरण में 7 लोगों पर की गई कार्यवाही । नारकोटि एक्ट (गांजा) मामले में 7 प्रकरण में 12 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई । माइनिंग एक्ट हीरा प्रकरण में 4 लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा वन्य प्राणी अधिनियम मामले में 2 प्रकरण में दो अलग-अलग तस्करों के खिलाफ तेंदुआ खाल तस्करी पर बड़ी कार्यवाही व एक साल खपरी (पैंगोलिन) पर भी की गई है अब तक कार्यवाही ।

Post Bottom Ad

ad inner footer