राजनांदगाँव। देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान बहुत से ऐसे प्रतिभावान बच्चे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा लॉकडॉउन के दौरान और निखारी है। ऐसे ही गंजलाइन राजनांदगांव निवासी तुषार छाजेड़ ने अपने बचपन में की गई कलाकारी को और ज्यादा निखार लाते हुए लगातार समय का सदुपयोग करते हुए कई पेंटिंग बनाई आज उनके पेंटिंग को सोशल मीडिया में देखकर चारों ओर से कला प्रेमियों द्वारा फोन पर संपर्क किया जा रहा है और लोग चाहते हैं कि उनकी भी पेंटिंग तुषार द्वारा बनाई जाए । तुषार शुरू से ही चित्रकारी के प्रति आकर्षित रहे और बचपन में ही वह पेंसिल से कॉपी पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाया करते थे तुषार छाजेड़ संजय छाजेड़ के सुपुत्र हैं और वह कलाकारी के क्षेत्र में ही आगे कुछ बड़ा काम और मुकाम हासिल करना चाहते हैं ।
राजनांदगाँव। देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान बहुत से ऐसे प्रतिभावान बच्चे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा लॉकडॉउन के दौरान और निखारी है। ऐसे ही गंजलाइन राजनांदगांव निवासी तुषार छाजेड़ ने अपने बचपन में की गई कलाकारी को और ज्यादा निखार लाते हुए लगातार समय का सदुपयोग करते हुए कई पेंटिंग बनाई आज उनके पेंटिंग को सोशल मीडिया में देखकर चारों ओर से कला प्रेमियों द्वारा फोन पर संपर्क किया जा रहा है और लोग चाहते हैं कि उनकी भी पेंटिंग तुषार द्वारा बनाई जाए । तुषार शुरू से ही चित्रकारी के प्रति आकर्षित रहे और बचपन में ही वह पेंसिल से कॉपी पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाया करते थे तुषार छाजेड़ संजय छाजेड़ के सुपुत्र हैं और वह कलाकारी के क्षेत्र में ही आगे कुछ बड़ा काम और मुकाम हासिल करना चाहते हैं ।