झाड़ फूंक के बहाने बैगा को मरघट पर बुलाकर जमकर पिलाई शराब, फिर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 20, 2020

झाड़ फूंक के बहाने बैगा को मरघट पर बुलाकर जमकर पिलाई शराब, फिर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट

मुंगेली। अन्धविश्वास के चलते जादू टोने के शक पर कथित तौर पर बैगा की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी हत्या करने से पहले मृतक को श्मशान घाट में जमकर शराब पिलाई है, फिर कुल्हाड़ी और चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के हाथ पैर को रस्सी से बांधकर नदी में फेंक दिया। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने बताया कि 14 जून को सिटी कोतवाली थाने में मोहतरा के खंजुदास नामक व्यक्ति ने गांव के आगर नदी के पानी में तैरते अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मर्ग कायम किया गया।  इस बीच ग्राम संगवा (देवरी) निवासी चंद्रसेन पटेल ने 16 जून को सिटी कोतवाली थाने में अपने बड़े भाई इंद्रसेन पटेल 38 वर्ष की 10 जून से गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद अज्ञात लाश की शिनाख्त इन्द्रसेन पटेल के रूप में की गई। इस घटना पर हत्या की आशंका होने पर एसपी डी श्रवण के निर्देशन में एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल व डीएसपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने तहकीकात के लिए टीम बनाई गई। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना घटनास्थल और ग्राम के आसपास से साक्ष्य एकत्र कर संदेहियों के ऊपर नजर रखने पतासाजी करने में टीम जुट गई। इसी कड़ी में मृतक इंद्रसेन पटेल के मोबाइल का डिटेल के आधार पर प्रकरण के संदेही को कार्तिक राम निवासी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिससे कार्तिक राम पुलिस के सामने टूट गया और जादू-टोना के शक पर इन्द्रसेन की हत्या की बात कबूल की। पुलिस को बताए अनुसार हत्याकांड की जानकारी के आधार पर 10 जून की रात 8 बजे मृतक इंद्रसेन को आरोपी कार्तिक राम ने फोन कर सुरदा के मरघट के निकट झाड़ फूंक कराने और साथ शराब पीने की बात कहकर बुलाया, फिर छिपाकर रखें हथियार टंगिया और चाकू से बैगा के शरीर पर ताबड़तोड़ हमलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी द्वारा मृतक के शव को घसीटते हुए करीब 100-200 मीटर दूर ले जाकर फिर उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधकर पास ही आगर नदी में फेंक कर घर आ गया। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान तहकीकात कर कुल्हाड़ी और चाकू को बरामद कर लिया है। इसी कड़ी में आरोपी मृतक के मोटर साइकिल को कुंडा के हथकुंडी गांव के पास  एक गन्ना के खेत से जब्त किया गया है। आरोपी कार्तिक राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस जघन्य अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मुंगेली पुलिस टीम के प्रभारी एसडीओपी तेजराम पटेल,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कविता ध्रुवे अन्य स्टाफ एवं साइबर सेल की अहम भूमिका रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer