पैंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बसना थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

पैंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बसना थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही

महासमुंद। जिला पुलिस को दुर्लभ प्रजाति वन जीव पैंगोलिन के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।इस दुर्लभ प्राय वन्य जीव को वज्रकीट भी कहा जाता है । बरामद पैंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है पुलिस ने बरामद  पेंगोलिन को वन विभाग के सुपुर्द किया है।

बसना थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही

रविवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि पुलिस को बसना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा दुर्लभ प्रजाति वन्यजीव पैंगोलिन अवैध रूप से पकड़ कर उसकी तस्करी कर बेचने की फिराक में है।  जिस पर बसना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बसना की टीम मुखबिर के माध्यम से तस्करों की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान सूचना मिली की ग्राम पिरदा से बलोदा बाजार मार्ग में कुछ लोग पैंगोलिन को वेन में रख कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर ग्राम चनाट और दलदली के बीच पुलिया के पास नाकाबंदी की गई।  तभी एक ओमिनी वैन और एक मोटरसाइकिल सवारों रुकवाकर पकड़ा गया। वैन की तलाशी के दौरान  दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी वे लोग बारनवापारा के जंगल में जाल लगाकर इस पैंगोलिन को पकड़ा। बाद इसके इसकी खरीददार की तलाश में घूम रहे थे। लेकिन इसका सौदा हो पाता इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने किया मामले का खुलासा

आरोपियों में उत्तरा कुमार यादव दलदली बसना, गोविंद बरिहा बलौदाबाजार व कीर्तिलाल बघेल इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेम्भूरकर व एसडीओपी विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी वीणा यादव, उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, सहित साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer