बृजमोहन ने सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को गोबर करार दिया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 26, 2020

बृजमोहन ने सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को गोबर करार दिया

कहा- सरकार के पास न नीति न नियम, जिसके जो मन में आता है, वैसे दिशा निर्देश जारी हो जाते हैं

रायपुर। प्रदेश में गोबर पर सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना को लॉन्च किया गया, जिसके तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी। शुक्रवार को पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए उसके डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना ही गोबर से कर दी।
बृजमोहन ने कहा कि इस सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल गोबर से कम नहीं। डेढ़ सालों में सरकार असफल साबित हुए है। किसान परेशान है, जनता बेहाल है, युवा बेरोजगार है। गोबर को उठाते हैं तो मिट्टी लेकर उठता है वैसे ही जनता का सुख उठ रहा है। इस सरकार के पास न नीति है, न नियम। जिसे जो मन में आता है, वैसे दिशा निर्देश जारी हो जाते हैं। कोरोना काल में जितनी खरीदी हुई है सबकी जांच होनी चाहिए।

Post Bottom Ad

ad inner footer