संबंधित अधिकारियों ने कहा मापदण्डों के अनुरूप किया जा रहा निर्माण
बसना। रूर्बन मिशन कलस्टर भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम उमरिया, बरतिया भांठा, उड़ेला, पलसापाली ब में स्टाप डेम का निर्माण कार्य एजेंसी कृषि विभाग महासमुन्द के द्वारा कराया जा रहा है। प्रति डेम की लागत राशि 19-98 लाख रुपए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रूर्बन मिशन कलस्टर क्षेत्र भंवरपुर के किसानों के लिये सिंचाई साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर स्टाप डेम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किसानों के हित मे छ ग शासन के द्वारा सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। बसना विकास खण्ड के ग्राम पलसापाली ब में निर्माणाधीन स्टॉप डेम किनारा भारी बारिश के कारण बह गया। निर्माणाधीन स्टॉप डेम के किनारा बह जाने को लेकर तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताया है कि मापदण्डों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। हमारे संवाददाता के द्वारा जानकारी लेने पर राधेश्याम प्रधान कृषि विकास अधिकारी भू संरक्षण ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। दिनांक 21/06/2020 को भारी बारिश हुई है। फाउण्डेशन के साईड वाल मे मिट्टी कार्य नहीं हुआ था । दीवाल मेन स्ट्रक्चर कुछ भी नहीं हुआ था। 19 लाख 98 हजार रुपये कुल लागत से अभी लगभग 06 लाख रुपए का कार्य हुआ है। लांगीट्यूट अक्षांश देशांश को मिलाकर कार्य संपादित किया जा रहा है।
स्टाप डेम का निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डों के तहत किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति में कार्य प्रगति पर है। अकस्मात बारिश के कारण किनारा बह गया। उसे कौन क्या कर सकता है। आर एस प्रधान के निलंबन संबंधी सवाल पर कहा कि किसी को भी बिना जांच व दोष सिध्द किये बिना कैसे निलंबित कर दोगे। स्टाप डेम का निर्माण कार्य जारी है।
बी एल भगत, सहायक भू संरक्षण अधिकारी, जिला- महासमुन्द