जमीन विवाद को लेकर कुशभांठा में प्राणघातक हमला, एक की हालत गंभीर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 18, 2020

जमीन विवाद को लेकर कुशभांठा में प्राणघातक हमला, एक की हालत गंभीर

तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज 

बलौदासलिहा/बिलाईगढ़। बलौदाबाजार जिला अंतर्गत सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशभांठा कक्ष¸में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।  सलिहा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सनत कुमार सेन  निवासी कुशभांठा की रिपोर्ट पर संतराम सेन पिता पुनीत राम सेन ,तलेश्वर पिता संतराम सेन,थबीरो  पिता संतराम सेन के खिलाफ अपराध क्रमांक 0034/20 भादवि की धारा 294,506,323,34 के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तिओ को ईलाज हेतु बिलाईगढ शासकीय अस्पताल भेजा गया ।प्रार्थी सनत कुमार सेन ने बताया कि दिनांक 31/05/2020 को रात्रि 09 बजे अपने घर में था उसी समय बाहर से आवाज आई तब मै बाहर जाकर देखा कि जानवर रखने के लिए घर के पास एक झोपड़ी बनाया था। जिसे मेरा बड़ा भाई संतराम और उनके पुत्र थबीरो  तलेश्वर तीनो मिलकर तोड़ रहे थे। क्यो तोड़ रहे हो पूछने पर ही गाली गलौज करते हुये कुल्हाड़ी के पासा से मेरे सिर पर वार किये जिससे मै वही पर गिर गया। आवाज को सुनकर मेरा भाई सहस राम घर से बाहर आया,तो तीनो बाप बेटे मिलकर,मेरे भाई के उपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिये जिससे मेरा भाई  लहू-लुहान होकर गिर पड़ा।मेरे परिवार के एक लड़के ने 112 को फोन कर बुलाये। उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया।
    गौरतलब है कि जमीन के विवाद को लेकर यह घटना हुई है।  18 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।विवेचक धनंजय यादव प्रधान आरक्षक ने बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। घायल हुए व्यक्तिओ का मेडिकल जांच के लिये भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी और आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी।
कुशभांठा मारपीट मामले में अपराध पंजीबध्द किया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होगी। 
अरूण साहू, थाना प्रभारी,थाना सलिहा

Post Bottom Ad

ad inner footer