गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचा निसर्ग तूफान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 3, 2020

गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचा निसर्ग तूफान

मुंबई। महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना महामारी के बीच अब चक्रवाती तूफान निसर्ग तबाही मचाने वहां पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र के तट से टकराने की संभावना है. निसर्ग के आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुंचने से पहले मध्य रेलवे ने मुंबई से कुछ ट्रेनों के मार्गों को बदला है और कुछ के समय में परिवर्तन किया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से गोवा में बुधवार सुबह भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चली, जिससे इस तटीय राज्य के कुछ निचले इलाकों बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने समुद्र में तेज लहरों के कारण मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा है. मुंबई और गुजरात में तबाही के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है और महाराष्ट्र में ठऊफऋ की 20 टीमों की तैनाती की गई है. मुंबई 8 टीमें, रायगढ़ 5 टीमें, पालघर 2 टीमें, ठाणे 2 टीमें (1 एनराउट), रत्नागिरी 2 टीमें और सिंधुदुर्ग 1 टीम तैनाती की गई है.

Post Bottom Ad

ad inner footer