महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सांसद चुन्नीलाल साहू ने धान बुआई की शुरूआत कर दी है। वह बुधवार सुबह हल और बैल लेकर खेत में पहुंच गए। एक आम किसान की तरह उन्होंने सबसे पहले माटी को प्रणाम किया और बैलों की पूजा की। इसके बाद जुताई शुरू की। उन्होंने मानसून आने पर किसानों को बधाई दी है। वहीं, भारत-चीन सीमा पर हुए संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा सांसद चुन्नीलाल मोंगरापाली गांव के रहने वाले हैं। वे पहली बार साल 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए हैं। इससे पहले एक बार 2013 में विधायक भी रह चुके हैं। सांसद चुने जाने के बाद पिछले साल भी वह बारिश के मौसम में छुट्टी लेकर अपने गांव में धान की बुआई करने के लिए आए थे। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा- हम धरती पुत्र हैं और खेती ही हमारी पूंजी है। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी चर्चा की।
Post Top Ad
Wednesday, June 17, 2020
हल-बैल लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे सांसद चुन्नीलाल
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


