मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीर साहेब के दोहों पर केन्द्रित पोस्टरों का किया विमोचन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 5, 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीर साहेब के दोहों पर केन्द्रित पोस्टरों का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीर साहेब की जयंती के अवसर पर आज यहां अपने निवास परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कबीर विचार संचार अध्ययन केन्द्र द्वारा प्रकाशित तीन पोस्टरों का विमोचन किया। इन पोस्टरों में संत कबीर साहेब जी के चित्र के साथ उनके बीस दोहे जो आज के परिपेक्ष्य में प्रासंगिक हैं, प्रकाशित किए गए हैं। इस अवसर पर कबीर संचार अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष श्री कुणाल शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. आनंद बहादुर और श्री विवेक ठाकुर भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कुल सचिव श्री आनंद बहादुर के कहानी संग्रह ढेला तथा भारत के वरिष्ठ कलाकार श्री संजीव के उपन्यास ह्यप्रत्यंचाह्य का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को कबीर जयंती की शुभकामनाएं दी।
    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संत कबीर साहेब आध्यात्मिक संत के साथ-साथ एक समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक मार्गदर्शक थे। जिन्होंने पूरी दुनिया को मानवतावादी समाज की रचना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कठोरता से प्रहार किया। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हैं। श्री बघेल ने कहा कि संत कबीर साहेब के विचारों को प्रसारित करने का कबीर विचार संचार अध्ययन केन्द्र द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।

Post Bottom Ad

ad inner footer