ऐसे फिल्माया गया था 'समुद्र देव' का सीन, 'लक्ष्मण' ने किया खुलासा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 10, 2020

ऐसे फिल्माया गया था 'समुद्र देव' का सीन, 'लक्ष्मण' ने किया खुलासा

नई दिल्ली। 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार करने वाले सुनील लहरी ने शायद ही सोचा होगा कि 33 साल बाद एक बार फिर से उन्हें उतनी ही पॉपुलैरिटी मिलेगी। सोशल मीडिया पर सुनील अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देते है। फैंस से मिल रहे प्यार को वो एंजॉय कर रहे हैं। 'रामायण' का प्रसारण फिर से टीवी पर हो रहा है। ऐसे में सुनील हर दिन उस एपिसोड से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा साझा करते रहते हैं।
एक वीडियो में सुनील कहते हैं कि 'राम जी समुद्र देवता के पास पहुंचते हैं और लंका पहुंचने के लिए समुद्र देव से विनती करते हैं। वो शॉट हमने समुद्र किनारे नहीं किया था बल्कि स्टूडियो में फिल्माया गया था हालांकि हमारे स्टूडियो के सामने ही बीच था। बीच से बहुत सारी रेत लाई गई और स्टूडियो में बिछा दी गई। ये शॉट क्रोमा पर फिल्माया गया था।'
शूटिंग के दौरान का एक और किस्सा साझा करते हुए सुनील बताते हैं कि 'सेट पर दोपहर में हम लोग सोए हुए थे शायद लाइट नहीं थी या फिर रात में शूटिंग की थी ऐसा ही कुछ था। अचानक बाहर से बहुत आवाजें आने लगीं। मैंने सोचा कि पता नहीं क्यों ये भगदड़ मची हुई है। पता चला कि एक नाग और नागिन स्टूडियो के बाहर एक साथ थे। करीब आधे घंटे तक वो वहीं रहे।'
सुनील आगे कहते हैं कि 'ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उस सीन को शूट किया लेकिन बहुत आश्चर्य की बात थी कि जब बाद में देखा तो किसी भी कैमरे में वो सीन कैद नहीं हुआ। यहां तक कि जिस कैमरे से एपिसोड की शूटिंग होती थी उसमें भी नाग और नागिन को कैप्चर नहीं किया जा सका। ये बहुत शॉकिंग था। पता नहीं क्या कुदरत का करिश्मा था।'
इससे पहले सुनील लहरी ने बताया था कि 'कई सीन स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए फिल्माए गए। सारे के सारे स्पेशल इफेक्ट्स क्रोमा में किए गए। हनुमान जी के बहुत सारे सीन इफेक्ट्स से थे, जैसे हनुमान जी उड़ रहे हैं या राक्षस के मुंह से बाहर निकल रहे हैं, पहाड़ से बाहर निकल रहे हैं, बहुत छोटे हो गए या बहुत बड़े हो गए, ये
सब सीन क्रोमा पर किए गए थे।'

Post Bottom Ad

ad inner footer